फतेहाबाद पुलिस ने अलर्ट होकर मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस, जिले में 96 पेट्रोलिंग पार्टियां रही तैनात सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस ने अलर्ट होकर मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस, जिले में 96 पेट्रोलिंग पार्टियां रही तैनात
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 फरवरी। जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और आम जन के बीच रहकर जिला पुलिस द्वारा शनिवार को पुलिस उपस्थिति दिवस
मनाया। इसके तहत हर पुलिस नाकों, चौराहों, शहरी व ग्रामीण एरिया में सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस
कर्मियों की उपस्थिति दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। इसके तहत संबंधित थाना क्षेत्र व
चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गश्त की। इसका उद्देश्य यही है कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े । पुलिस पार्टियों गश्त करेंगी तो लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
उन्होने
बताया कि फतेहाबाद में 42, रतिया में 25 व टोहाना में 29 पेट्रोलिंग पार्टियों सहित जिले में 96 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई थी। इसमें करीब 500 से
अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल किए गए थे। इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त की। जिससे जिले में पुलिस की उपस्थिति पूर्ण रूप से दिखाई दी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment