गरीबों , मजलूमों और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वालों पर पुलिस कर रही है उत्पीड़नात्मक कारवाई
हकों की लड़ाई को 12 वर्ष पूर्व विरासत में दे गए थे मुनव्वर हसन
सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद उनकी माताजी तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर 1 सप्ताह पहले हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई
सलाम खाकी डेस्क शामली 13 फरवरी 2021
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली प्रशासन की अनुमति के बाद कैराना कोतवाली में कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी माताजी तथा पूर्व सांसद श्रीमती तबस्सुम बेगम समेत 40 लोगों पर दर्ज की गई गैंगस्टर की कार्रवाई का एक सप्ताह बाद आज मीडिया की खबरों में प्रकाशित खबरों से हसन परिवार को यह जानकारी मिली तो उसके बाद आज शाम प्रेस को जारी एक पत्र में तबस्सुम बेगम ने कहा कि
गरीब , मजलूमों और किसानों के हकों की यह लड़ाई 12 वर्ष पूर्व देश के चारों सदनों के सदस्य रहे मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन से उनकी पत्नी एवं पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम और उनके बेटे तथा समाजवादी पार्टी से कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन को विरासत में मिली थी ।
![]() |
पूर्व सांसद तबस्सुम हसन |
तबस्सुम बेगम ने लिखा की इस लड़ाई को मेरे और मेरे बेटे विधायक नाहिद हसन द्वारा पिछले 12 वर्षों से लड़ा जा रहा है । और अब पिछले दो माह से किसान बिलो को लेकर दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसानों के धरने को उन्होंने अपना समर्थन दिया था क्योंकि हम भी किसान है और किसानों का दर्द मै अच्छी तरह से समझती हूँ । उनका कहना है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ऐसे लोगों का सजिशन उत्पीड़न कर रही है ।
ज्ञात रहे कैराना सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी माताजी तथा पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई का यह अभियोग कैराना गत छः फरवरी को डीएम के अनुमोदन पर कोतवाली में इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से लिखा गया है । हालांकि एक सप्ताह तक इसकी जानकारी मीडिया से छिपाए रखी और आज जब मीडिया को इस मुकदमा लिखे जाने की भनक लगी तो मीडिया के गलियारों में यह खबर चर्चाएं - आम हो गई ।
विधायक नाहिद हसन व उसकी माता जी एवं पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम के अलावा इन्हें भी किया है गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध
![]() |
वर्तमान कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन |
गैंग चार्ट में विधायक नाहिद हसन निवासी मोहल्ला आलदरम्यान के अलावा महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, कय्यूम, आरिफ, फुरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चौधरी दानिश उर्फ काला, अहसान व सारिक निवासीगण गांव रामडा व हैदर अली निवासी पठानान झिंझाना शामिल हैं। इन सभी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया है।
सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की प्रशासनिक अधिकारियों से पहले भी हो चुकी हैं तीखी झड़पें
सपा विधायक नाहिद हसन और जिला प्रशासन के बीच एक बार फिर तनातनी का माहौल बनता नजर आ रहा है। पिछले डेढ़ साल की अगर बात करें तो कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ न सिर्फ दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए बल्कि उनकी घेराबंदी के लिए अधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। पिछले साल तत्कालीन एसडीएम व सीओ के साथ विधायक की हुई झड़प का मामला तो इतना तूल पकड़ चुका था कि पुलिस प्रशासन और सपा विधायक खुलकर आमने-सामने आ गए थे। इस मामले में जहां नाहिद हसन समेत कई लोगों के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई प्रदेशों तक में छापेमारी हुई वही पुलिस प्रशासन ने कोर्ट से उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश लेकर नोटिस तक चस्पा कर दिए थे। बाद में कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद नाहिद हसन को जेल भी जाना पड़ा था। इसके अलावा पिछले दिनों कैराना कोतवाल के साथ हुई कहासुनी का मामला भी तूल पकड़ गया था और बड़ी मुश्किल से इस मामले को संभाला गया। अब एक बार फिर गैंगस्टर की कार्रवाई होने से तनातनी के आसार नजर आने लगे हैं।
फर्जी मुकदमे, गरीबों के हक की लड़ाई जारी रहेगी…
कैराना विधानसभा सीट से सपा पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद एक बार फिर तनातनी की आशंका है। विधायक के प्रशासन के साथ टकराव के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। विधायक नाहिद हसन का आरोप है कि शासन के निर्देश पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अनेक मुकदमें फर्जी लोगों को खड़ा करके उनके व परिवार के खिलाफ दर्ज कराए जा चुके हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि वह गरीब और मजलूम के हक की आवाज समय-समय पर उठाते रहे हैं और उनके लिए संघर्ष करना उनकी फितरत में शामिल हैं। वह किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने का उनका अभियान जारी रहेगा
No comments:
Post a Comment