विद्यार्थियों का यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक : एसपी राजेश कुमार सलाम खाकी न्यूज़
विद्यार्थियों का यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक :
एसपी राजेश कुमार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 फरवरी। विद्यार्थियों का यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है। यदि उन्हें शुरू से ही यातायात नियमों बारे जानकारी होगी तो भविष्य में वे बेहतर चालक बन पाएंगे। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने पुलिस लाईन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों को लेकर आयोजित जागरूकता
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। एसपी ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करने से बहुत सी जिंदगियां बच सकती है। दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें जबकि चारपहिया वाहन चलाते हुए सीट बैल्ट अवश्य लगानी चाहिए। उन्होंने कहा
कि विद्यार्थी राष्ट्र की धरोहर होते हैं। राष्ट्र को सशक्त बनाने में इनकी अहम भूमिका होती है इसलिए सभी विद्यार्थियों को नियम कानूनों का जहां स्वयं पालन करना चाहिए वहीं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य अरूण शर्मा ने एसपी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी सुखदेव सिंह सहित स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment