Advertisement

सोनीपत में SHO समेत सात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

 


सोनीपत के कुंडली इलाके में हरियाणा पुलिस के एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुंडली इलाके में उगाही करने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को ही बुरी तरह से पीट दिया।



फैक्ट्री मालिकों की शिकायत पर एसएचओ रवि कुमार सात पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त संगठन के लोगों ने पुलिस को संभलने तक का मौका नहीं दिया और घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम पर डंडों और पत्थरों से हमला किया।



पुलिस ने उनको समझाने और रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की नहीं सुनी। बताया जा रहा कि कुछ पुलिसकर्मी जमीन पर भी गिर गए लेकिन दबंगों ने पिटाई करना जारी रखा। इस दौरान फैक्ट्री मालिक व उसके कर्मचारियों पर भी हमला किया गया। शोर सुनकर आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारी एकत्र हुए तो हमलावर भाग गए।



श्रमिक-मजदूर संगठन के कथित कार्यकर्ताओं के हमले में कुंडली थाने के एसएचओ सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह के अनुसार, एसएचओ रवि कुमार के साथ ही उनकी टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी रीटा देवी, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार व सतेंद्र कुमार घायल हैं। इनमें रीटा देवी, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार व अशोक कुमार की हालत गंभीर है। इनके सिर पर डंडों पर वार किए गए हैं।



No comments:

Post a Comment