Advertisement

अब अपराधियों की खैर नहीं - थाना प्रभारी निरीक्षक सामान सहित चार चोर गिरफ्तार, कच्ची शराब निकालते एक दबोचा,


झिंझाना 12 जनवरी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज संभालते ही अपराधियों की खैर नहीं होने का संदेश देकर चार चोर एवं एक शराब कसीदगी करने वाले को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए पुलिस अधीक्षक एवं शासन के निर्देश पर चलने का काम किया है।

 कड़कड़ाती ठंड के बीच चोरी की वारदातों का होना परंपरागत रहा है। जिस पर पुलिस मुस्तेदगी व ईमानदारी से ही घटनाओं पर अंकुश लगया जाता हैं। थाना क्षेत्र में नशाखोरी के आगोश में कुछ युवकों के फंसे होने के कारण इन घटनाओं का होना मुख्यता माना जाता रहा है। जो पुलिस के सामने चुनौती बनती है। मोहल्ला सैदमीर निवासी ओमप्रकाश के मकान की चोरी,थाने के निकट दुकानदार नितिन गोयल का चुराया गया लकड़ी का गल्ला, एवं गाड़ी वाला चौक से 30 दिसंबर को असलम की चुराई गई मोटर साइकिल की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए अभी बाकी है।


झिंझाना। कस्बा निवासी फरीद अख्तर पुत्र नफीस के दरगाह पुर मार्ग पर स्तिथ खेत से अज्ञात चोर  रविवार की शाम एक हेरो को चुरा कर ले गए थे। कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक संजय कुमार ने अपनी कुशाग्र शैली से चोरी को खोलने में सफलता प्राप्त की और चारों चोरों को चोरी गई हेरो


व घोड़ा बग्गी सहित सोमवार को उस वक्त दबोच लिया जब चोर उसको कहीं बेचने जा रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक एवं अपलाइन के निर्देशन पर चारों चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गई हेरो को घोड़ा बुग्गी सहित अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने 2 बदमाशों से एक एक छूरा बरामद कर  चारों को मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त कस्बे के मोहल्ला सैदमीर निवासी गुरुनाम पुत्र रमेश, वसीम पुत्र लियाकत, एवं दो भाई श्रवण एंड गौरव पुत्र देशराज बताए गए हैं। 24 घंटे में ही चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह उप निरीक्षक संजय कुमार एवं हैड कांस्टेबल देवेंद्र, कॉन्सबल सुमित, सोनू, एवं सनोज शामिल रहे।


झिंझाना। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर ने जारी प्रेस नोट में बताया कि बीती रात पुलिस ने गांव अहमदगढ़ निवासी गोपाल पुत्र कन्हैया को अपने घर में अवैध रूप से शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 40 लीटर तैयार कच्ची शराब सहित शराब के उपकरण भी जप्त कर लिए हैं। पुलिस ने घर में रखे लहान को भी नष्ट कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह एवं अहमदगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने पुलिस टीम के साथ इस अवैध शराब की भट्टी को पकड़ा है। देखना यह होगा कि अनेक जगहों पर कच्ची दारू बेचे जाने पर पुलिस लगाम लगा पाती है या नहीं।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment