फतेहाबाद:रतिया से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने हिसार जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद:रतिया से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने हिसार जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद:11जनवरी रतिया में लूट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजें गए आरोपित खूनन निवासी चरणजीत ने हिसार जेल के अंदर दूसरे दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस घटना के पश्चात हिसार जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया वही हिसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर डॉक्टरों के गठित पैनल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गई जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को रतिया पुलिस द्वारा लूटपाट के आरोप में गांव खूनन निवासी 25 वर्षीय चरण जीत को गिरफ्तार कर 9 जनवरी को उसका मेडिकल चेकअप करवाने के पश्चात कोर्ट में पेश किया था नागरिक हस्पताल में जब पुलिस चरणजीत का मेडिकल करवाने के लिए आई थी तो कोविड- का सैंपल देने से मना करते हुए चरणजीत ने नागरिक अस्पताल परिसर में काफी हंगामा भी किया था और सैंपल लेने पर खुदकुशी करने तक की धमकी भी दी थी उस वक्त पुलिस आनन-फानन में उसे फतेहाबाद हॉस्पिटल में ले गई और उसका कोविड- टेस्ट और मेडिकल करवा कर माननीय कोर्ट के आदेशों पर लूटपाट के आरोपित चरणजीत को हिसार जेल भेज दिया गया था बताया जाता है कि जेल भेजने के दूसरे दिन ही 10 जनवरी देर रात को चरणजीत ने जेल के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हिसार जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उसने इसकी सूचना रतिया पुलिस को दी रतिया पुलिस से सूचना मिलने पर चरणजीत के परिजन और गांव का सरपंच सुखविंदर सिंह शव लेने के लिए हिसार रवाना हो गए बताया जाता है कि चरणजीत मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और उसकी एक डेढ़ वर्ष की लड़की है।
जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं आत्म हत्या करने के कारणों का पता लगाने में
No comments:
Post a Comment