Advertisement

हरियाणा पुलिस का SHO और मुंशी लाइन हाजिर, जानिए क्या है मामला ?

 


अंबाला एसपी ने मुलाना थाना के एसएचओ व मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला बीते दिनों होटल अभिनंदन के मालिकाना हक को लेकर हुई फायरिग से जोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर एसपी ने 32 कर्मचारियों को इधर से उधर किया है। जिले में यह बड़ा फेरबदल किया गया है।



आपको बता दें कि अभिनंदन होटल के मालिकाना हक को लेकर फायरिग की गई थी। इस में कई राउंड गोलियां चलाई गई थीं। यह मामला काफी चर्चाओं में है, जबकि एसपी द्वारा थाना प्रभारी राजेश कुमार व मुंशी बबली कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर, जिला भर में पुलिस थानों व चौकियों में भी फेरबदल किया गया है।



इसके अलावा एसआइ सुखदेव को एसएचओ मुलाना, ईएसआइ जितेंद्र सिंह को करधान चौकी, एएसआई शमशेर सिंह को मोहड़ा चौकी, धूम सिंह को एसएचओ शहजादपुर, एएसआइ सुरेश कुमार को पटवी चौकी, एसआइ चंद्रभान को आर्थिक अपराध शाखा, ईएससी अशोक कुमार को चालक एमटी अंबाला, ईएचसी राजेश कुमार को गांव बाड़ा में रक्षक, ईएचसी बलदेव सिंह को पीसीआर 23 नारायणगढ़ का चालक,कांस्टेबल तेजिदर को पीसीआर 17 नारायणगढ़ का चालक, ईएचसी रोशन लाल को पुलिस लाइन, ईएचसी सुमेरचंद को चालक एसएचओ पड़ाव, ईएसआइ संजय को पुलिस लाइन, ईएसआई रमेश कुमार को पीसीआर 22 पड़ाव पर चालक, ईएएआइ अमरजीत सिंह को पीसीआर 19 नग्गल का चालक, ईएएसआइ सुभाष चंद को पीसीआर19 नग्गल का गनर लगाया है।



इसके अलावा एसआई जगपाल सिंह को अंबाला कैंट थाना, ईएएसआई वीरेंद्र सिंह को अंबाला कैंट थाना की राइडन 16 पर, ईएसआई यशपाल सिंह को पुलिस स्टेशन ट्रैफिक शहजादपुर, कांस्टेबल सतपाल को पीसीआर 13 पर चालक, ईएचसी शमशेर सिंह को पीसीआर 1 पुलिस स्टेशन अंबाला सिटी पर चालक, एचसी करण सिंह को बलदेव नगर चौकी, एएसआई प्रकाश चंद को महुआखेड़ी चौकी, एचसी सुजीव कुमार को पुलिस स्टेशन मुलाना, ईएएसआइ बबली कुमार को पुलिस लाइन, ईएएसआई किताब सिंह को सीआइए वन, एएसआइ धर्मपाल को पुलिस चौकी सेक्टर सात, एचसी सुशील कुमार को पुलिस चौकी कालाअंब तथा एसआइ गुरदर्शन सिंह को एवीटी सेल में लगाया गया है।



No comments:

Post a Comment