फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करी करते पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार, गाड़ी में भरी 384 बोतल शराब बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 जनवरी। सदर रतिया पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान बलेरो केम्पर गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शराब सहित पकड़े गये दोनों आरोपी पंजाब के मानसा व संगरुर जिले के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्ययिक हिरासत में हिसार भेजा गया। एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में
रतिया पुलिस टीम बादलगढ भाखडा नहर पुल नाकाबंदी कर व्हीकलों की चैकिग कर रही थी। उसी दौरान बादलगढ़ की तरफ से आई महिन्द्रा बलेरो केम्पर गाड़ी को शक के आधार पर रोककर उसकी तलशी ली तो गाडी
में 384 बोतल शराब ठेका देशी बरामद हुई। पुलिस ने शराब व गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों से शराब को लेकर पुछताछ की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------
No comments:
Post a Comment