गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट : एसपी कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश सलाम खाकी न्यूज़
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट : एसपी
कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 जनवरी। जिला पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए जिला पुलिस ने 500 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं
कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने इस राष्ट्रीय पर्व के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। यह पर्व किसी धर्म, जाति या समुदाय से न जुड़ा होकर समूचे देश का त्योहार है। इस दिन प्रत्येक की।
अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग हर्षाल्लास से इस पर्व को मना सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी अपने अधिकारियों के आदेश का पालन करें तथा अपने आप को मानसिक रुप से तैयार रखें। उन्होंने बताया कि जिलेभर में शहरों में चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जाएगी और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसको लेकर उन्होंने उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने एरिया में होटल, धर्मशाला एवं सार्वजानिक स्थानों को चैक करें और उनमें ठहरने वाले लोगों बारे भी जानकारी लें। उन्होंने बताया कि
किसी
भी अनहोनी को रोकने के लिए खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया है ताकि असामाजिक तत्वों के बारे में सूचनाएं एकत्रित कर इन्हें रोका जा सके। एसपी श्री राजेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और रास्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाये।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment