Advertisement

टोहाना सीआईए पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने किया छीना झपटी के चार मामलों का खुलाशा, छीने गये रुपये व समान बरामद सलाम खाकी न्यूज़


टोहाना सीआईए पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने किया छीना झपटी के चार मामलों का खुलाशा, छीने गये रुपये व समान बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 24 जनवरी। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में टोहाना पुलिस ने राहगिरों को लूटने का प्रयास करते राममेहर व विक्रम उर्फ नन्हा निवासी कालवान को गिरफ्तार कर छीना झपटी के अन्य मामलों में पुलिस रिमांड पर 




लिये थे। रिमांड के दौरान आरोपियों ने टोहाना में छीना झपटी की चार वारदातों को कबूल किया था। पुलिस ने आरोपियों से छीना झपटी के चार मामलों में हजारों रुपये की नगदी व अन्य समान बरामद किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिये है। गौरतलब है कि दोनों




आरोपियों को सीआईए टोहाना पुलिस ने चण्डीगढ़ रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों को लूटने का प्रयास करते लोहे का सरिया, एक पिस्तोल 315 बोर व कारतूस सहित गिरफ्तार किया था।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

 

No comments:

Post a Comment