Advertisement

26700 की जूआ राशि के साथ 7 लोग गिरफ्तार

 



26770 रुपए की जुआ राशि के साथ सात लोग काबू


सिरसा-24 जनवरी.......जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के पुरानी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे सात लोगों को 26770 रुपए की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किए है । 



इस संबंध में जानकारी देते थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमर ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान  रसीद  पुत्र काबिल सिंह, मक्खन सिंह पुत्र हरबंस लाल, मंगल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासियान  तेग बहादुर नगर सिरसा, चरणजीत सिंह पुत्र मुकंद लाल निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड सिरसा, मनोज कुमार उर्फ फौजी पुत्र किशन लाल निवासी जनकल्याण कॉलोनी सिरसा, चेतन कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ठाकर ढाणी व बलबीर सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी जेजे कॉलोनी, के रुप में हुई है। 



उन्होंने बताया कि थाना शहर सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान पुरानी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान मुखबरी के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर सात लोगों को काबू कर उनके खिलाफ थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया ।



No comments:

Post a Comment