Advertisement

पुलिस अधीक्षक जींद डी. आई. जी. ओ.पी. नरवाल के दिशा निर्देश अनुसार जींद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सलाम खाकी न्यूज़


 पुलिस अधीक्षक जींद डी. आई. जी. ओ.पी. नरवाल के दिशा निर्देश अनुसार जींद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सलाम खाकी न्यूज़

दिनांक 25.01.2021


लूट की योजना बनाते 3 काबू, अवैध पिस्तोल, एक गाडी व भारी मात्रा में फर्जी ए.टी.एम कार्ड बरामद।


जीन्द जिले के नरवाना, उचाना, गढ़ी, सफीदों व जींद के विभिन्न एटीएम बूथों से की गई 26 वारदातों का हुआ खुलासा


आरोपी ने पुलिस के ऊपर ही तान दी थी पिस्तौल


काबू किए आरोपी सोनू पर जींद, भिवानी, कैथल, हांसी, हिसार आदि जिलों में लगभग 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज।


तीनों में से एक आरोपी लोगो को गुमराह करने के लिए पहनता था सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी।


पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये विशेष अभियान में उनके द्वारा दिये गये सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जिला जीन्द पुलिस की सी.आई.ए टीम ने तीन आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ पर आरोपियों ने ए.टी.एम. फरोड की अनेक वारदातों का खुलासा किया है जिनमें से लगभग 26 वारदातें जीन्द जिले में की थी। आरोपियों के कब्जा से एक पिस्तोल 315 बोर, दो जिन्दा रौन्द 315 बोर, एक गाडी स्विफट डिजायर, भारी मात्रा में फर्जी ए.टी.एम कार्ड व डण्डा बरामद हुआ है। 





जीन्द सी.आई.ए ईन्चार्ज मनोज वर्मा ने बतलाया कि हमारी सी.आई.ए जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव ईक्क्स बस अड्डा पर मौजूद थी कि उप-निरिक्षक राजेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि जीन्द से हांसी रोड वन विभाग के पुराने आॅफिस के सामने एक गाडी स्विफट डिजायर जिसका नम्बर एच.आर 31 आर 4554 है जिसमें तीन नौजवान लडके सुनील उर्फ सोनू पुत्र आत्माराम वासी थुराना हाल लाईन पार जुलाना, नवीन उर्फ जीतू पुत्र बलवान सिहं वासी गढवाल जिला सोनीपत व पवन उर्फ काला पुत्र सुबे सिहं वासी करसोला जिला जीन्द सवार है जिनमें सुनील उर्फ सोनू पिस्तौल लिए हुए है जो गाडी में बैठकर आने-जाने वाली गाडियों को लूटने की योजना बना रहे हैं। जिस पर उप-निरिक्षक राजेन्द्र सिहं ने तुरन्त रैड करके तीनों आरोपियों को काबू करके आरोपियों के कब्जा से एक पिस्तोल 315 बोर, दो जिन्दा रौन्द 315 बोर, एक गाडी स्विफट डिजायर, भारी मात्रा में फर्जी ए.टी.एम कार्ड व डण्डा बरामद किया गया।





उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू को नरवाना व जींद अदालत ने PO घोषित किया हुआ। जिसका पुराने गैंग के साथी के साथ पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया था इसलिए नवीन व अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर नया गैंग बनाया है जो 2017 से लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है।


पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि तीनों मे से एक को सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में रखा जाता था ताकि लोगों को आसानी से विश्वास में लिया जा सके। आरोपियों में सुनील उर्फ सोनू मुखिया के तौर पर काम करता था जिन्होने मिलकर जीन्द जिले की लगभग 26 ए.टी.एम. फरोड की वारदातों को अन्जाम दिया है आरोपी सोनू ने बताया कि इससे पहले उस पर हरियाणा के अनेक जिलों में लगभग 30 मुकदमें दर्ज हैं





आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है जिस दौरान उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा। आरोपियों को दोबारा 27.01.2021 को अदालत में पेश किया जाएगा।


जींद सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने एडवाईजरी जारी की है किः-

1. पैसे निकलवाने से पहले ए.टी.एम बूथ पर कन्फर्म कर लें कि सिक्योरिटी गार्ड असल है या कोई फरोड व्यक्ति है क्याकि आरोपियों से पूछताछ पर तथ्य सामने आये हैं कि इस तरह कि वारदात करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में होते हैं।

2. अपना ए.टी.एम कार्ड कभी किसी को ना दें व ए.टी.एम कार्ड कभी किसी के साथ सेयर ना करें।

3. पैसे निकलवाते समय अन्जान व्यक्ति की मदद ना लें।




4. आरोपियों से पूछताछ से सामने आया है कि ये लोग महिलाओं व बुजुर्गाे को अपना निशाना बनाते हैं। अतः बजुर्ग व महिलाएं एटीएम से पैसे निकालते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें।

5. अपना कार्ड जेब में डालने से पहले उसे अच्छी तरह चैक कर लें कि कार्ड उनका खुद का है या नहीं या किसी ने बदल तो नहीं लिया।

6. पैसे निकालते समय यह ध्यान रखें कि कोई आपके पैसे निकालने की प्रकिया पर ध्यान तो नहीं दे रहा है। 

सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट


जींद पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार











.............

No comments:

Post a Comment