जांबाज हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया को मिला सराहनीय सेवाओं के लिए एक बार फिर मिला गैलंट्री अवॉर्ड
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर पुलिस की शान कहे जाने वाले भौराकलां थानाध्यक्ष विनय शर्मा व एस आई सुनील कुमार व शहर कोतवाली में तैनात हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए ग्लेंडरी अवार्ड से आज स्थानीय पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा घोषण की गई।
यह अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा लखनऊ में दिया जायेगा
उल्लेखनीय हैं कि थानाध्यक्ष भौराकलां विनय शर्मा व हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया मेहनती झुझारू एवं जांबाज तो है ही साथ ही किसी भी काम को पूरी कर्त्यवपरायणता के साथ अंजाम देते है।
पूर्व शहर कोतवाल अनिल कपरवान के नेतृत्व में अपराध का पर्याय बने विकास जाट को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम का अहम एवं महत्वपूर्ण हिस्सा थे।
इसके लिए उन्हें गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रपति पदक गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा जायेगा।
विदित हो कि हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया की बेहतर समर्पित ओर झुझारू कार्यशैली के लिए कई बार अलग अलग अवार्ड से पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
जहां तक विनय शर्मा व अमित तेवतिया की बात है तो नगर कोतवाली पुलिस द्वारा किये जाने वाले सराहनीय कार्यो में उनकी भूमिका अग्रणीय ओर महत्त्वपूर्ण रहती हैं,
वह बढ़-चढ़कर गुडवर्क को अंजाम देने में मुस्तेदी के साथ लगे रहते हैं इनकी लगन एवं महंत उच्चाधिकारियों को भी भलि भाती परिचित हैं।
हम इन पुलिस जनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि जीवन मे प्रगतिपथ पर निरन्तर यूं ही आगे बढ़ते रहें और कामयाबी इनके कदम चूमे।
No comments:
Post a Comment