Advertisement

लगन और मेहनत के बलबूते ही इंसान महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर सकता है - अजय कुमार

प्रशंसनीय कार्यों के लिए आईपीएस अजय कुमार को मिला डीजीपी से प्रशंसा चिन्ह




सलाम खाकी न्यूज डैस्क दिल्ली / फिरोजाबाद 


            इंसान यदि किसी भी कार्य को निष्पक्ष , लगन और मेहनत से सम्पादित करे तो वह निश्चित रूप से उस परम सम्मान को प्राप्त कर सकता है जिसकी प्राप्ति सभी को बेहद अच्छी लगती है । और वह व्यक्ति देश व समाज की दृष्टि मे भी प्रशंसनीय होता है। इसलिये सभी को चाहिए कि वह अपने द्वारा किये जा रहे किसी भी कार्य को पूर्ण लगन , मेहनत व निष्ठा और निष्पक्ष से समपन्न करे । उक्त वक्तव्य आईपीएस अजय कुमार पांडेय ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिन्ह प्राप्त करने के बाद एक बयान मे कहे । 


       

आईपीएस अजय कुमार पांडे

                आईपीएस अजय कुमार कहते हैं कि जीवन में चुनौती को स्वीकार करना सीखों , चुनौती स्वीकार किए बिना सफलता का अधिक महत्व नहीं होता । अपना अनुभव शेयर करते हुए आईपीएस अजय कुमार पांडे , वर्तमान में  फैजाबाद  के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताते हैं कि फ़िरोज़ाबाद पोस्ट करने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने अजय कुमार को चुनौतीपूर्ण जनपद शामली और मैनपुरी की कमान दी थी, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत, ईमानदारी और लगन के बलबूते बेहद शानदार तरीक़े से निभाया, और निष्पक्ष ढंग से काम करते हुए पुलिस की इमेज को बहुत ही बेहतर करने में अभूतपूर्व सफलता पाई । 


             आईपीएस अजय कुमार पांडे की जनपद शामली व जनपद मैनपुरी की तैनाती के दौरान हमने देखा है कि हत्या , अपहरण और डकैती जैसे संगीन मामलों को इन्होंने बेहद आसानी से वर्क आउट करके अपराधियों को धूल चटाई और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया और शामली में तो कुछ अपराधियों ने अपनी जिंदगी की भीख तक मांगी । आई पी एस अजय कुमार को हिन्दी साहित्य और सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों का निचोड़ पढ़ने-समझने में भी गहरी दिलचस्पी है । 



             शामली और फिरोजाबाद की तैनाती के दौरान आईपीएस अजय कुमार पांडे ने ऐसे बहुत ही धमाकेदार कार्य किये , जिनकी वजह से डीजीपी साहब ने इनको प्रशंसा चिन्ह देकर पुरस्कृत किया । 





           आई पी एस अजय कुमार 2011 बैच के सीधी भर्ती के अधिकारी हैं । पुलिस सेवा में आने से पहले वें मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में देश व विदेश में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं । मूलतः बस्ती ज़िले के ग्राम देवापार निवासी अजय कुमार पुलिसिंग को अपना पैशन मानते हैं, अपनी धुन के पक्के हैं, और साइलेण्ट रहकर अपना काम बख़ूबी अंजाम देने में विश्वास रखते हैं । हमें भी ऐसी शख्सियत से शिक्षा लेनी चाहिए और परिश्रमी निष्ठावान बनना चाहिए ।



            

No comments:

Post a Comment