कृषि बिलों के विरोध में खादर खाप शामली के किसानों ने दिखा दी ताकत : ट्रैक्टर रैली में 800 से अधिक ट्रैक्टर
गणतंत्र दिवस की इस रैली को दिल्ली परेड का किसानों ने बताया रिहर्सल
( सलाम खाकी ओन लाईन न्यूज ओन लाइन )
कार्यालय शामली / झिंझाना 16 जनवरी 2021
कृषि कानून के 3 बिलों के विरोध में पिछले काफी समय से भाजपा की केंद्र सरकार से खफा चल रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ट्रैक्टर रैली का एक नमूना पेश किया ।
कृषि कानून विरोधी इस ट्रैक्टर रैली में खादर खाप का बेहतर प्रदर्शन दिखाई दिया । हरियाणा बॉर्डर के पास अपने क्षेत्र बिडोली के गुरुद्वारा से शुरू होकर शामली कलेक्ट्रेट पहुंचने वाली किसानों की इस रैली में करीब 800 ट्रैक्टर दिखाई दिए ।
किसानों के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के खादर - खाप में हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बिडोली गुरुद्वारे से यह ट्रैक्टर रैली आज शनिवार को करीब 11:30 बजे शुरू होकर करीब 12:00 बजे झिंझाना के गाड़ीवाला चौक पर पहुंची ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह और एसडीएम मैम ऊन मणि अरोड़ा की देखरेख में किसानों के ट्रैक्टरों का यह काफिला जनपद शामली के झिंझाना गाडीवाला चौंक से निकला । इसी वजह से गाड़ीवाला चौक पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही ।
करीब 2 घंटे तक यह काफिला गाड़ीवाला चौक से पास हुआ । लोगों का मानना है कि इस ट्रैक्टर रैली में करीब 800 ट्रैक्टर यहां से निकले । भारतीय किसान यूनियन शामली के प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने बताया की आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की दिल्ली परेड में भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचेंगे और उसी परेड में शामिल होने का यह शामली क्षेत्र का मात्र एक नमूना है । उन्होंने कृषि के तीनों बिलों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की ।
भारतीय किसान यूनियन केे जिला सचिव कुलदीप पंवार बााइट देते हुए 🖕भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद निर्वाल ने बताया कि खादर खाप क्षेत्र से ऊन तहसील अध्यक्ष राजकुमार जिला सचिव , मास्टर राजवीर सिंह , विनोद निर्वाल , रणवीर सिंह और केरटू से अशोक फोगाट और कमालपुर के सुखपाल सिंह के अथक प्रयासों से हजारों ट्रैक्टरों ने इस रैली में भाग लिया । विनोद निर्वाल ने भी भाजपा की केंद्र सरकार पर किसान उत्पीड़न का आरोप लगाया और कृषि के तीनों जिलों को वापस लेने की मांग की ।
ट्रैक्टर रैली में हरियाणा के किसानों ने भी की शिरकत
इस समबन्ध में करनाल के कर्ण विहार का एक किसान बाईट देते हुए 👇





No comments:
Post a Comment