Advertisement

दुर्घटनाएं रोकने के लिए एसडीएम नवीन कुमार ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप सलाम खाकी न्यूज़


 

दुर्घटनाएं रोकने के लिए एसडीएम नवीन कुमार ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

सलाम खाकी न्यूज़

टोहाना, 16 जनवरी।

सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने स्वयं ट्रैक्टर, ट्रालियों, ऑटो, बस, ट्रक, मोटरसाइकिल वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं। इस दौरान उन्होंने वाहनों चालकों से धुंध के मौसम के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानियां बरतने को भी कहा। उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कैंची चौक टोहाना में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया।





एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि कोहरे व धुंध में वाहन चालकों को अपने वाहन सडक़ों पर खड़े नहीं करने चाहिए। ऐसे वाहनों को पीछे से आने वाले वाहन चालक नहीं देख पाते। एसडीएम ने बताया कि धुंध के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने अति आवश्यक होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगी होती हैं तो धुंध के मौसम में ही नहीं रात के समय में सामने चल रहा वाहन आसानी से नजर आ जाएगा और दुर्घटना की आशंका बेहद कम हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के प्रति किसी प्रकार की 




लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, बल्कि नियमों की पालना करनी चाहिए। ऐसी सावधानियां बरतकर हम सडक़ दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। इस मौके पर ट्रैफिक इचांर्ज बसाऊ राम, पार्षद अनूप कुमार, कुश, दीपक अरोड़ा, वीरभान, रघुनाथ राय, धर्मपाल सैनी, प्रवीन, ध्रुव कुमार, जितेंद्र बंसल सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment