Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 4150 रुपये की सट्टारासी सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने 4150 रुपये की सट्टारासी सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 16 जनवरी। भूना पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिसार रोड़ भूना से सट्टेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 4150 रुपये की सट्टाराशी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जुआ 




अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हिसार रोड़ भूना पर एक व्यक्ति सट्टेबाजी कर रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को सट्टाराशी सहित काबू कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment