Advertisement

कार्यप्रणाली के धनी तथा व्यवहार कुशल और तेजतर्रार फिरोजाबाद के एस एसपी अजय पांडे के नेतृत्व में शिकोहाबाद पुलिस की शानदार सफलता सर्राफा व्यवसायियों में चोरी और डकैती डालने वाले कलुआ गैंग के 9 बदमाश गिरफ्तार

रविवार की मध्य रात्रि में शिकोहाबाद कस्बे में देवी मंदिर व नहर पुल के पास कुख्यात कलुआ गैंग के पुलिस से मुठभेड़ , दो बदमाश घायल , कुल 9 बदमाश गिरफ्तार

प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे



 गिरफ्तार बदमाशों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी 20 किलोग्राम चांदी के जेवरात तथा 50 ग्राम सोने के जेवरात और तमंचे 50 से अधिक कारतूस व लूटी गई एक तिजोरी भी


*  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी फिरोजाबाद की ओर से ₹25000 का इनाम




दिल्ली डेस्क / फिरोजाबाद ( उत्तर प्रदेश ) 11 जनवरी 2021


               एडीजी सतीश गणेश आगरा जोन के कुशल दिशा निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अजय कुमार पांडे की टीम को शानदार सफलता मिली है । तेजतर्रार और कार्यशैली और व्यवहार के धनी , फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व में शिकोहाबाद की पुलिस की रविवार बीती रात एक ऐसे गैंग से मुठभेड़ हो गयी ,  जिससे पूरा फिरोजाबाद जिला ही नहीं , वरन आगरा जोन के लिए दूसरे जिले भी त्रस्त थे । पुलिस ने चोरी और डकैती की घटनाओं का पर्याय बने कलुवा गैंग के 9 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है । तथा 2 सदस्य मुठभेड़ घायल हुए हैं जिनके पैरों में गोली लगी है । 



         ये बदमाश शिकोहाबाद के प्रसिद्ध ज्वेलर्स "वर्मा ज्वेलर्स " के यहां डकैती की बड़ी घटना को  अंजाम देने जा रहे थे । मगर मुखबिर की  सूचना पर पुलिस ने  बीच रास्ते में ही  बदमाशों को दबोच लिया । पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस 20 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी के अलावा एक तिजोरी तथा अन्य सामान बरामद किया है । शिकोहाबाद पुलिस की इस शानदार सफलता पर जहां एडीजी आगरा जोन ने शाबाशी दी है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने पुलिस की इस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया है ।


   



     वाहन, असलाह, आभूषण और नक़दी की हुई बड़ी बरामदगी—


      गिरफ्तार कलुआ गैंग के सदस्यों के क़ब्ज़े से 01 सफ़ेद स्कॉर्पियो कार , 08 तमंचे , 01 रायफ़ल और 40 से ज़्यादा कारतूस बरामद , तथा 20 किलोग्राम से अधिक चाँदी के आभूषण , क़रीब 50 ग्राम सोने के आभूषण तथा रूपया 1 लाख से अधिक नक़दी व एक तिजोरी भी बरामद हुई है । 

     गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे 👇


                

                  बराद सामान कहां का है 

   

           गिरफ्तार कलुआ गैंग के सदस्यों से बरामद अधिकांश सामान पिछले दिसंबर माह में चोरी किया हुआ है जो आगरा रेंज के थाना शिकोहाबाद , थाना फरिहा और थाना खैरगढ़ क्षेत्र में सर्राफा के यहां हुई चोरियों का है जिनका आज खुलासा हुआ है । तीनों क्षेत्रों में  कलुवा गैंग पिछले काफी समय से सक्रिय चल रहा था । कलुआ गैंग के डकैत मूलत: ज़िला हाथरस के थाना सहपऊ इलाक़े के कुख्यात गाँव बाग़ बधिक के मूल निवासी है । 

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार सभी बदमाश



   बदमाशों में चोरी का माल लेने वाला एक स्वर्णकार भी


             फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि इस गैंग से हुई पूछताछ के आधार पर चोरी का माल लेने वाले का नाम भी प्रकाश में आया है जो सादाबाद निवासी मनोज नामक एक स्वर्णकार है उसे भी दबोच लिया  गया है । वही इनका माल खपाने का काम करता था। उसी के क़ब्ज़े से अधिकांश बरामदगी हुई है । 




बदमाशों की बड़ी योजनाओं को पुलिस ने किया विफल

         

        जनपद फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के समक्ष पेश किया तो पूछताछ में उन बड़ी अपराधिक योजनाओं का खुलासा हुआ  जिन्हें बदमाश आने वाले 2 - 4  दिनों में ही अंजाम देने वाले थे । उनमें जनपद मैनपुरी के करहल , जनपद आगरा के एत्मादपुर  और जनपद फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज इलाक़े शामिल है । इनकी गिरफ़्तारी से आगरा रेंज में घटित होने वाली बड़ी घटनाएँ टल गई है सब लोगों को बड़ा चैन सुकून मिलेगा । 


       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सम्मानित


        इस शानदार गुड वर्क करते हुए कुख्यात डकैतों की गिरफ़्तारी करने वाली टीमों को एसएसपी अजय कुमार द्वारा दिया गया ईनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । आगरा जोन के एडीजी  सतीश गणेश  तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी की फ़िरोज़ाबाद पुलिस के गुड वर्क की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए फिरोजाबाद पुलिस की पीठ थपथपाई है ।

No comments:

Post a Comment