Advertisement

स्वामी विवेकानंद जी के पद-चिह्नों पर चलें युवा : विधायक दुड़ाराम -रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बढ़ाया हौंसला, कहा-रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी सलाम खाकी न्यूज़


 स्वामी विवेकानंद जी के पद-चिह्नों पर चलें युवा : विधायक दुड़ाराम

-रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बढ़ाया हौंसला, कहा-रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 11 जनवरी।

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी। इसी कारण उनका जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पद-चिह्नों पर चलते हुए आयोजित रक्तदान शिविरों में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए। इसके अलावा समाज में फैल रही बुराईयों को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए।  




यह बात विधायक दुड़ाराम ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भारत विकास परिषद द्वारा माजरा रोड स्थित बागवां में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में फैल रही बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेजा प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी आदि बुराईयों को खत्म करने के लिए अपना अपेक्षित सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भी समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया था।




विधायक दुड़ाराम ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान ना केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी हेल्प करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने रक्तदाताओं से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और इस पुण्य के कार्य में भाग लेने के लिए रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है, इसलिए और जब भी मौका मिले, सभी हेल्दी पुरुष और महिलाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी 




बचा सकते है। रोजाना हजारों मरीजों को खून की कमी के कारण रक्त की जरुरत पड़ती है। रक्तदान के कई फायदे हैं। यह बॉडी से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा कैलोरी बर्न करने और कोलेस्ट्रॉल घटाने में भी इससे काफी मदद मिलती है। ब्लड डोनेट करने से बॉडी में नया ब्लड और नई सेल्स बनते है, जो ब्लड को पतला करते है, जिससे स्किन साफ और सुंदर बनती है और चेहरे की सुन्दरता भी बढ़ती है। इस मौके पर राहुल लोहिया, प्रवीण नारंग, एडवोकेट विजय मेहता, कृष्ण ग्रोवर (बंटी), अंकित शर्मा, दिनेश नागपाल, गगनदीप, तरूण गेरा, डॉ. ललित कुमार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश झांझड़ा आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट













...............................................................

No comments:

Post a Comment