Advertisement

रतिया पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया, चोरी का माल खरीदने वाले सहित तीन आरोपी किये गिरफ्तार, 68 हजार रुपये की नगदी व जेवरात बरामद, तीनों आरोपियों को भेजा जेल

रतिया पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया, चोरी का माल खरीदने वाले सहित तीन आरोपी किये गिरफ्तार,


68 हजार रुपये की नगदी व जेवरात बरामद, तीनों आरोपियों को भेजा जेल


फतेहाबाद, 18 जनवरी। रतिया के एक मकान में घुसकर वहां से जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले में थाना शहर रतिया पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी से 50 हजार की नगदी और एक जोड़ी पंजेब बरामद की है। इस मामले में पुलिस चोरी के दो आरोपी अमन सिहं और दीप सिंह निवासी रतिया को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। 




पुलिस ने तीनों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि रतिया पुलिस ने बिते 28 दिसम्बर को रतिया निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत पर उसके मकान में चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया था। जांच कर रहे एएसआई कृष्ण कुमार ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक लैपटाप, हेयर ड्रेसर, 18 हजार रुपये और आर्टिफिशियल





ज्वैलरी बरामद की वहीं पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि उन्होंने चोरी किये जेवर अमनदीप नामक व्यक्ति को बेचे थे। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 हजार नकद और एक जोड़ी पंजेब बरामद की है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

No comments:

Post a Comment