फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 1 किलो 250 ग्राम अफीम सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार,
कानपुर से लाई गई थी अफीम, पुछताछ के लिए लिया पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 18 जनवरी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार एसआई सुरेंद्र सागवान के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नशा तस्करों पर
कार्यवाही हुए लाखों रुपये की अफीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने भट्टू रोड पर नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार दो युवकों को 1 किलो 250 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रदीप कुमार निवासी भैणी चन्द्रपाल जिला रोहतक व जयप्रकाश उर्फ जस्सी निवासी गारनपुरा जिला भिवानी के रूप में हुई है। शहर फतेहाबाद में इनके खिलाफ
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर प्रदीप को 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने प्रैस वार्ता में बताया कि एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भट्टू रोड पर बाईपास के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने फतेहाबाद शहर की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी को
रोककर तलाशी ली तो उसमें 1 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह कानपुर से यह अफीम लेकर आया था। रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------



No comments:
Post a Comment