Advertisement

टोहाना में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी ने रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग पिस्तोल सहित अन्य समान बरामद, एसपी ने किया खुलासा सलाम खाकी न्यूज़


 टोहाना में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी ने रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग पिस्तोल सहित अन्य समान बरामद, एसपी ने किया खुलासा

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 जनवरी। शहर टोहाना में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त 




पिस्तोल, चाकू, स्कूटी, कपड़े व मृतक महिला का मोबाइल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने 15 जनवरी को पुरानी अनाज मण्डी टोहाना निवासी एडवोकेट चिमनलाल की शिकायत पर उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी कुसुमलता की हत्या करने के आरोप में


प्रेेस वर्ता में जानकारी देते हुए SP राजेश कुमार

केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस की टीमों ने अहम सुराग जुटाते हुए आरोपी युवक राजविन्द्र सिंह उर्फ राजा निवासी नांगला को अगले दिन ही गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस 




रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी एडवोकेट चिमन लाल व उसकी पत्नी कुसुमलता के साथ पहले से ही जान-पहचान थी और घर आना-जाना था। घटना के दिन उसने नशा किया हुआ था और वह पैसे लेने चिमनलाल के घर गया था। जब चिमनलाल की 

पत्नी





कुसुमलता ने जहां पैसे देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साया राजविन्द्र वापस घर गया और वहां से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल लाकर महिला की हत्या कर दी। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

----------------


No comments:

Post a Comment