Advertisement

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रतिया में 210 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद रतिया स्पेशल  स्टाफ पुलिस ने रतिया में 210 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 जनवरी। नशीली गोलियों की तस्करी करने के आरोप में स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने रतिया क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक युवक





 को 210 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम तरसेम सिंह उर्फ सैमी निवासी गांव भूंदड़वास बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना




शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में रतिया के बुढलाडा रोड टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिगं कर रहे थे। उसी दौरान सामने से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ गया और तेज कदमों से घग्घर पुल की तरफ चलने लगा। शक के 



आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 210 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।


 






No comments:

Post a Comment