Advertisement

फतेहाबाद शहर पुलिस ने छीना-झपटी के आरोप में त्वरित कार्यवाही कर तीन युवकों को किया गिरफ्तार, छीनी गई नगदी बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद शहर पुलिस ने छीना-झपटी के आरोप में त्वरित कार्यवाही कर तीन युवकों को किया गिरफ्तार, छीनी गई नगदी बरामद

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 21 जनवरी। नेशनल हाइवे बाईपास के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक से पर्स छीनने के मामले में तत्परता से




कार्यवाही करते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुरज, कृष्ण व रमेश निवासी भाटिया कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 



वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीने गए पर्स व नगदी को बरामद कर लिया है। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस ने बीते कल गांव चिन्दड़ निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि नेशनल हाइवे




बाईपास भूना मोड के पास बाईक पर आए तीन युवकों ने उससे पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में 500 रुपये की नगदी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिए है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment