फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 760 नशीली गोलियों सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 जनवरी। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में सीआईए टीम टोहाना पुलिस ने टोहाना
क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को 760 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान विक्की कुमार निवासी जमालपुर शेखां के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के
लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए टोहाना की टीम एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम जब खनौरा रोड टी प्वाइंट पहुंची तो सामने पैदल
आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पॉलीथीन से 760 नशीली गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment