जींद पुलिस मामले की जांच निष्पक्ष होगी, दोषियों को बक्शा नही जाऐगा- अजीत सिहं शेखवत सहायक पुलिस अधीक्षक, सफिदो सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस मामले की जांच निष्पक्ष होगी, दोषियों को बक्शा नही जाऐगा- अजीत सिहं शेखवत सहायक पुलिस अधीक्षक, सफिदो
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 27 दिसम्बर, जीन्द पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री अजीत सिहं शेखावत, सहायक पुलिस अधीक्षक सफिदों के द्वारा एन.डी.पी.एस के मामले में पैस वार्ता की गई। जिसमें उन्होने कहा कि मुकदमा 388 जो एन.डी.पी.एस के मामले में थाना उचाना में दर्ज हुआ था जिसमें 414 किलों डोडा पोस्त पकडा गया था उसमें आरोपी जगरूप को गिरफतार किया गया था उसके बाद अगले दिन जिस ट्रक में यह माल आया था उसके ड्राईवर राकेश को भी गिरफतार किया गया था। दिनांक 24.12.2020 हरियाणा स्टेट नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम ने थाना उचाना में खडे ट्रक पर रैड की थी जिसमें उन्होने 398 किलो डोडा पोस्त बरामद किया था। इस पूरे घटनाक्रम में सी.आई.ए के कर्मचारियों की मिलिभगत सामने आई थी उसको संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से 8 कर्मचारियों को निलिम्बित कर दिया और दो कर्मचारियों सहित जो पहले से गिरफतार आरोपी थे उनके खिलाफ हरियाणा स्टेट नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो की तरफ से थाना उचाना में मुकदमा नम्बर 392 दर्ज कर दिया है।

उन्होने कहा कि पहले से दर्ज मुकदमा में जीन्द पुलिस द्वारा एक एस.आई.टी. नियुक्त की गई। जिसमें मैं, उप-पुलिस अधीक्षक उचाना श्री जितेन्द्र, थाना प्रभारी उचाना, निरिक्षक मनोज कुमार और इ.एस.आई. महेन्द्र हैं। मुकदमा नम्बर 388 की सभी प्रकार की अनियमित्ताओं को सामने लाया जाएगा इसमें किसी प्रकार की श्रुटियां हुई है या भ्रष्टाचार का कुछ मामला है को घ्यान में रखते हुए जांच की जाएगी।
एस.आई.टी. ने दिनांक 24.12.2020 को ट्रक के मालिक का लडका अमनदीप जो उस वक्त ट्रक में था को गिरफतार कर लिया है उसका 8 दिन का रिमाण्ड लिया गया है जितने भी कर्मचारियों की इसमें मिलिभगत रही है उन सब को तुरन्त प्रभाव से गिरफतार करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी।
उन्होन कहा कि नशे की सप्लाई चैन में जहां से भी माल आया था उसमें जो भी आरोपी है सबको गिरफतार किया जाऐगा व 414 किलो डोडा पोस्त जहां सप्लाई होना था सबको गिरफतार किया जाएगा। इस मामले को देखते हुए ए.एस.आई प्रवीण व ए.एस.आई. जयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके इलावा जो कर्मचारी इस मुकदमें की रेडिंग पार्टी में संलिप्त थे सबको सस्पैंड कर किया गया है। मामले की जांच निष्पक्ष होगी मामले में जो भी दोषी पाए जाऐगें उनको बक्शा नही जाऐगा।
सलाम खाकी न्यूज़ की रिपोर्ट
Good
ReplyDeleteJatisuchak sabd likhne se jab naukari deti hai tab itni takleef kyon nahi hoti inhe
ReplyDelete