जातिवादी सूचक शब्द लिखे वाहन का हुआ पहला चालान
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में कार,बाइक,ट्रक,ट्रेक्टरऔर ई-रिक्शा पर जाति सूचक शब्द लिखे होने पर महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने उत्तर प्रदेश में दौड़ते जातिवादी वाहनों को खतरा बताते हुए , प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करते हुए , इसे सामाजिक खतरा बताया ! शिकायत का संज्ञान लेते हुए पी.एम. ओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करने के आदेश दिए ! आदेश का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने धारा 177 के तहत कार्यवाही करने के आदेश दिए ! जिसका असर साफ देखने को मिला थाना नाका हिन्डोला अंतर्गत दुर्गापुरी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार अशोक ने कार लिखे जाति सूचक शब्द का पहला चालान करते हुए ! कार चालक सख्त हिदायत भी दी !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment