Advertisement

फतेहाबाद पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल ने 101 ग्राराम हेरोइन सहित पंजाब के तस्ककर को किया गिरफ़तार


 फतेहाबाद पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल ने 101 ग्राराम हेरोइन सहित पंजाब के तस्ककर को किया गिरफ़तार

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद 27 दिसंबर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज एसआई सुरेन्द् सागवान के नेतृत्व में पुलिस टीम




ने 101 ग्राम हीरोइन सहित एक व्यक्ति को काबू किया हेरोइन बरामद की सुरेंद्र सागवान ने जानकारी देते हुए बताया एंटी नारकोटिक्स सेल टीम नेशनल हाईवे पर भोढा होशनाक थाना सदर एरिया की तरफ गश्त कर रही थी इसी दौरान भोड़ा   होशनाक बस अड्डे पर रात को एक  संदिग्ध  युवक




दिखाई पड़ा जो पुलिस की गाड़ी देखकर झाड़ियों में छुपने लगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को पुलिस को देखकर झाड़ियों में छुपने का कारण  पूछा तो कारण नहीं बता पाया इसी दौरान पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाकर नियम अनुसार जब उस युवक की तलाशी ली गई उसकी कोट  की जेब से 101 ग्राम हेरोइन बरामद





हुई पकड़ें गएआरोपी की पहचान अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह राय सिख निवासी मैदपुरा थाना सदर जगराओं जिला लुधियाना का बताया और आरोपी ने यह  अभी बताया की 101 ग्राम हीरोइन जुगल सिंह पुत्र पूर्णचंद राय सिख ढाणी पीरां वाली हिसार से


 खरीद कर लाया था और पंजाब में बेचने के लिए ले जा रहा था । एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई हेतु बड़ोपल चौकी थाना सदर अमल में लाई जा रही है।

जल्द ही सप्लायर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । एसआई सुरेंद्र सागवान

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








.........................

No comments:

Post a Comment