पुलिस शहीदों की स्मृति में एसपी ने भेंट की पुस्तक, कहा आने वाली पीढि़याँ होंगीं प्रेरित
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 1 नवंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस शहीदों के सम्मान में मनाए जा रहे हरियाणा पुलिस सप्ताह के दौरान एसपी श्री राजेश कुमार ने कल देर सायं शहीदों के सम्मान में
डा0 हैनीफ कुरैशी, आईपीएस द्वारा लिखित “हरियाणा पुलिस के शहीदों” नामक पुस्तक डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री अरुण शर्मा को भेंट की। यह पुस्तक पुलिस शहीदों के उन बहादुर जवानों की याद में समर्पित है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दीं। उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बलिदान देने वाले पुलिस
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की याद में इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया था। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस बल के बहादुरी के कार्यों का संकलन करना चाहिए, ताकि वे आने वाली पीढि़यों को प्रेरित कर सकें। पुस्तक में हरियाण
पुलिस कर्मियों की गौरवशाली कहानियां शामिल है। जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलो में भी इस पुस्तक की प्रति दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी सितेन्द्र कुमार, कल्याण निरीक्षक परमजीत सिहं, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का स्टाफ मौजूद रहे !
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
No comments:
Post a Comment