फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी सवार युवक से पकड़ी 2400 नशीली गोलियां व 600 कैप्सूल
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 1 नवंबर। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थो की रोकथाम करते हुए नाकाबंदी को दौरान नशीली दवाओं की तस्करी करते एक स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी ने अपनी पहचान संजीव कुमार
निवासी भोङिया खेड़ा के तैर पर बताई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। एएसआई कुलदीप सिहं ने कल पुलिस टीम के साथ
हिसार रोड़ नजदीक बस अड्डे फतेहाबाद में नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान पुलिस ने लालबती चौक की तरफ से आये एक स्कूटी सवार युवक को शक के आधार पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2400 नशीली गोलियां व 600 कैप्सूल बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment