Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने ढाबी कलां में पुजारी से मारपिट करने के आरोप में चार युवकों को किया गिरफ्तार,


 फतेहाबाद पुलिस ने ढाबी कलां में पुजारी से मारपिट करने के आरोप में चार युवकों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 6 नवम्बर। गांव ढाबी कलां में पुजारी के साथ मारपीट करने के मामले में भट्टूकलां पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमित 



उर्फ ढाकल, कृष्ण कुमार, राकेश निवासी ढाबी कलां व प्रदीप उर्फ पीटर निवासी ठुईयां के रूप में हुई है। पुलिस ने मारपीट में प्रयोग किए गए बैट को भी बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सितेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव 


ढाबी कलां के एक मंदिर में कुछ युवकों द्वारा मंदिर के पुजारी पर बैट से हमला करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस मामले बारे जानकारी ली। उसके बाद 


पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। मारपिट के आरोप में पुलिस ने कल चार आरोपियों को भट्टूकलां के बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment