Advertisement

फतेहाबाद पुलिस एन्टी नारकोटिक सैल टीम ने 21.55 ग्राम हेरोइन के सप्लायर को किया गिरफ्तार,


 फतेहाबाद पुलिस एन्टी नारकोटिक सैल टीम ने 21.55 ग्राम हेरोइन के सप्लायर को किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज 


फतेहाबाद, 6 नवंबर। ए एस आई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व 

एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर व्हीकल चैकिंग के दौरान 21.55 ग्राम हेरोइन सहित बाईक सवार अमनदीप उर्फ 



लाली निवासी बीघड़ को किया गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसी कार्यवाही को आगे बढाते हुए हेरोइन  सप्लायर करने के 


आरोप में पिरावाली निवासी नवनीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से नगदी भी बरामद की है। हेरोइन सहित 


पकड़े गये आरोपी अमनदीप उर्फ लाली ने पुलिस को बताया था कि यह हेरोइन उसको नवनीत निवासी पिरावाली देकर गया था। जब से पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में थी।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़


 उजागर सिह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment