फतेहाबाद पुलिस ने गांजा सहित दो बाईक सवार युवकों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 6 नवम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान बाईक सवार दो युवकों को 1 किलो 130 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम
धीरज कुमार निवासी मानावाली व प्रेम कुमार निवासी झंडा खुर्द जिला मानसा (पंजाब) हाल आबाद मानावाली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए टीम एएसआई रिछपाल सिंह के
नेतृत्व में फतेहाबाद से भट्टूकलां की ओर गश्त के दौरान जब भोडिय़ाखेड़ा के पास पहुंची तो सड़क किनारे बाईक पर दो युवक खड़े दिखाई दिए जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए
और बाईक स्टार्ट करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 1 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment