Advertisement

एसडीएम ने पराली जलाने की बजाय उसका समुचित प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश -कृषि अधिकारियों और मशीन मालिकों के साथ की बैठक


 एसडीएम ने पराली जलाने की बजाय उसका समुचित प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश

-कृषि अधिकारियों और मशीन मालिकों के साथ की बैठक  


सलाम खाकी न्यूज 

रतिया, 2 नवंबर।

पराली जलाने की बजाय उसका आधुनिक कृषि यंत्रों से समुचित प्रबंधन को लेकर सोमवार को उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने अधिकारियों तथा धान की पराली की गांठ तैयार करने वाली आधुनिक उपकरण मशीन मालिकों की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने बताया कि इन उपकरणों द्वारा तैयार गांठों की कीमत किसानों से प्रति एकड़ 2300 रुपये निर्धारित करें। उपमंडलाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके बारे में फिल्ड के अधिकारी मन्दिर, गुरुद्वारे में अलाऊसमैंट करवाएं।



उन्होंने कहा कि इन पराली की गांठ बांध कर रखीं जाने के लिए गांव की पंचायत एक निर्धारित स्थान का चयन करें और पराली की गांठों की देखभाल का जिम्मा स्वयं उठाया जाएं। किसी भी आगजनी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पंच-सरपंच गांव के जागरूक लोगों की ड्यूटी लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी तथा खंड पंचायत अधिकारी आपस में तालमेल बनाए रखें व किसानों को किसी भी तरह की कठिनाईयों का सामना हो तो तुरंत उसका समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि पर्यावरण संरक्षण को बचाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि आगजनी से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित करें। इस अवसर पर आधुनिक उपकरण मशीन मालिकों ने भी उपमंडलाधीश के सामने अपनी समस्या रखी। उपमंडलाधीश ने बताया कि आप लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल बनाए रखने की जरूरत है। मौके पर मशीन मालिकों को मौजूद अधिकारियों के फोन नंबर उपलब्ध करवाए गए और उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो तुरंत फोन पर जानकारी दें। आगे उन्होंने कहा कि रतिया के रेड जोन में पडऩे वाले गांव अहरवा, हसंगा, एमपी सोतर, तेलीवाड़ा, रताखेड़ा में अधिक निगरानी की आवश्यकता है।



इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा 57 आधुनिक उपकरण मशीन रतिया क्षेत्र में लगी हुई है। 39 किसानों के पास स्वयं की मशीन है जबकि 18 मशीने सोसायटी को उपलब्ध कराई गई है। एसडीएम ने पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि रतिया में खेलों का आयोजन करवाया जाए जिससे मौके पर मौजूद व्यक्तियों को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार विजय सियाल, नायब तहसीलदार भजन दास, पंचायत अधिकारी उमेद सिंह, डॉ. भीम सिंह, एसडीएओ डॉ. सुभाष भाम्भू, एएसी डॉ. महाबीर सोढ़ी, ओसीआई डॉ. महेंद्र सिंह, बीएओ डॉ. सन्तलाल, एडीओ रजनी, बीटीएम सतपाल सिंह तथा रतिया क्षेत्र के आधुनिक उपकरण मशीन मालिक उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment