Advertisement

फ़तेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल के सरकारी स्कूल के विद्यार्थीयों व स्कूल स्टाफ़ को याता यात नियमों के बारे में जागरूक किया


 

फ़तेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल  के सरकारी स्कूल के विद्यार्थीयों व  स्कूल स्टाफ़ को याता यात नियमों के बारे में जागरूक किया 

सलाम खाकी न्यूज 

फ़तेहाबाद 2 नवम्बर पुलिस ने विधार्थीयो को  याता यात नियमों की जानकारी देते हुए ए एस आई श्री हेतराम बैनीवाल व उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने रोड़ पर चलने समय दो पहिए वाहन पर हेलमेन्ट


ओर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरुर पहने ताकि हाद्सो से बचा जा सके श्री हेतराम ने जानकारी देते हुए बताया की जिन बच्चों के पास ड्राइविंग लाईसेन्स नहीं है वो किसी भी प्रकार के 



वाहन का उपयोग ना करें फ़तेहाबाद पुलिस द्वारा रोड़ सेफ़्टी जागरुकता अभियान के तहत ए एस आई श्री हेतराम व उप 




निरीक्षक श्री ओमप्रकाश, मुकेश कुमार जी ADV सोहन लाल, आत्मा राम प्रिंसिपल राजकिय सिनियर सेकेन्डरी स्कूल बड़ोपल वह अन्य लोग मोजुद रहे! 

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment