एसडीएम ने सक्षम हरियाणा योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बुलाई रिव्यू बैठक
सलाम खाकी न्यूज
रतिया, 18 नवंबर।
उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह बैनीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को उपमंडल स्तरीय सक्षम रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया। इस रिव्यू बैठक में कोरोना समय में भी स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए शिक्षा के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने कहा कि अवसर एप, समीक्षा एप और दीक्षा एप के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम अच्छा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों तथा अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु भी बच्चों को प्रेरित करें। बोर्ड परिणाम को और बेहतर बनाएं। उन्होंने बीआरसी व एबीआरसी द्वारा किए गए कार्यों की
सराहना की व उन्हें भविष्य में ऐसे ही कार्य करने की लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत के साथ मिलकर स्कूलों को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि पराली ना जलाने को लेकर भी बच्चों के द्वारा प्रतियोगिताओं व रैली के माध्यम से किसानों में जागरुकता का संदेश दें। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पौधे
लगवाने के बारे में कहे। हमारे जीवन की प्राण वायु वृक्षों पर ही निर्भर है। इसलिए प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण के लिए आगे आना होगा तभी आने वाले समय में शुद्ध ऑक्सीजन मिल पाएगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता अहलावत, एबीआरसी एवं सक्षम सहयोगी कुलदीप सिंह, बीआरसी ज्योति, सीमा दुबट, कामिनी नागपाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
Want to learn free yoga within 10 minutes Free Yoga Classes online
ReplyDelete