सांसद सुनीता दुग्गल दिशा कमेटी की बैठक में करेगी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
-एमएम कॉलेज में बैठक 19 को, डीसी ने अधिकारियों को दिए नवीनतम रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 18 नवंबर।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय एमएम कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल
सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे बैठक में अपने-अपने विभागों की पूर्ण रिपोर्ट के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी
योजनाओं को लागू किया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सांसद सुनीता दुग्गल 19 नवंबर को आयोजित बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समेकित जल प्रबंधन योजना, नेशनल हैल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, टेलीकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संसाधन आधारित योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
बैठक में बैठक में डीआरडीए सीईओ जयदीप, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, डीआरओ राजेश कुमार ख्यालिया, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह, जीएम डीआईसी जेसी लांग्यान, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, पीओ आईसीडीएस राजबाला, डीपीएम रणविजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment