Advertisement

नो मास्क नो सर्विस का पालन न करने की प्रतिष्ठान सीज करने की कार्यवाही अमल में लायी जा सकती है।

 


अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप ने आज अचानक अजमेर दरगाह बजार का अचानक दोरा कर के व्यापारिक वर्ग को वक्त हिदायत देकर नोटिस कराया कि करोना महामारी के चलते जो मास्क का ध्यान नहीं रखते हुए सौशल डिस्टेनसी का ध्यान नहीं रखते हुए दुकानदार कार्य कर रहे हैं उनके चालान काट कर हिदायत दे ओर यदि बार बार कोई यह नौ माक्स नौ सर्विस की पालना नही करने पर उसका कार्य स्थल पर जुर्माना का चालान काट दिया जाएगा ओर अत्यधिक उलंघन करने पर कार्य स्थल सिज करने कि कार्य वाही करी जायेगी समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

No comments:

Post a Comment