Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने जाखल के वेयर हाउस से गेहूं चोरी मामले मे पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद पुलिस ने जाखल के वेयर हाउस से गेहूं चोरी मामले मे पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 6 नवबंर। जाखल के बस स्टैण्ड के पास स्थित गोदाम से गेहूं चोरी मामले में पुलित ने पांचवें आरोपी को गिरप्तार किया है। जाखल पुलिस ने इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों से गेंहू व नगदी 


को भी बरामद किया था। चोरी के आरोप में पुलिस ने पांचवें आरोपी मनोज निवासी बाजीगर बस्ती जाखल को जाखल से गिरफ्तार करह लिया है। इस मामले में पुलिस चोरी में शामिल 


अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि जाखल पुलिस ने स्टेट वेयर हाऊस जाखल के मैनेजर गुरूप्रसाद की शिकायत पर गेंहू चोरी का मामला दर्ज किया था।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment