फतेहाबाद पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर ठगने वालों का किया पर्दाफॉश, त्वरित कार्यवाही कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार, सिरसा के एक युवक को आधे रेट पर सोना देने का दिया था लालच,
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 2 नवम्बर। नकली सोने को असली बताकर सस्ते दाम पर बेचकर लोगों को ठगने वालों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की
पहचान जग्गा राम निवासी हमजापुर, जगदीश कुमार जल्लोपुर, राहुल उर्फ कुलदीप निवासी तितरम, कुलदीप उर्फ राज सिंह निवासी रतिया, सुरजप्रकाश निवासी रत्ताखेड़ा व राजकुमार निवासी कंवलगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने सिरसा निवासी
सुरेन्द्र सिंह की शिकायत पर शहर रतिया में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सिरसा के सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि करीब एक माह
पहले वह जग्गाराम के सम्पर्क में आया और उसके साथ उसकी बातचीत होती रही। जग्गा राम ने बताया कि उसके कुछ साथियों को खुदाई में काफी सोना मिला है और उसे आधे रेट पर सोना दे देंगे। इसके बाद उक्त आरोपी एक कार में सवार होकर आए और उसे 400 ग्राम का हार असली सोने का
बताकर दे दिया। सुरेन्द्र सिहं ने उनको 10 हजार रुपये दे दिए और बाकी रुपये हार बेचने के बाद देने की बात कही। सुरेन्द्र सिहं ने नकली सोने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गांव रत्ताखेड़ा एरिया से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 हजार की नकदी, कार व मोबाइल बरामद किए है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment