फतेहाबाद पुलिस ने 3 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित स्कूटी सवार को किया गिरफ्तार, डोडा पोस्त खरीद फरोत के 10500 रुपये भी बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 2 नवम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए स्कूटी सवार युवक को कचरा डोडा पोस्त व नगदी सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की
पहचान किशोरी निवासी जमालपुर शेखां के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर
लिया जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में गांव जमालपुर के पास पहुंची तो गांव की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखाई दिया। सामने पुलिस को
देखकर वह स्कूटी को वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व कचरा डोडा पोस्त बेचकर कमाये 10500 रुपये भी बरामद किए है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment