Advertisement

फतेहाबाद कुला पुलिस चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 260 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित युवक को किया गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद कुला पुलिस चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 260 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित युवक को किया गिरफ्तार, 

सलाम खाकी न्यूज 


फतेहाबाद, 8 नवंबर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टोहाना 


पुलिस ने एक युवक को 260 नशीली गोलियों सहित गिरप्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान जापतेवाला निवासी बाबू सिहं के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 



एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव के नेतृत्व में पुलिस टीम धारसूल कला रोड़ नहर पुल गाँव 




जापतावाला पर मौजुद थे कि उसी दौरान धारसूल की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 260 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment