फतेहाबाद पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को अवैध हथियार सहित किया काबू, अवैध पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, शहर फतेहाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही करते हुए बाईपास भूना रोड़ फतेहाबाद से नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार दो युवकों को काबू कर के उनके कब्जे से एक अवैध पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद किए
है। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपी कर्ण सिह निवासी लाली व जसवन्त सिह निवासी सुखमनपुर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज
दिया। हुड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ भूना बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान फतेहाबाद शहर की तरफ से आई एक कार सामने पुलिस को देखकर वापिस मोड़ने लगे। पुलिस ने शक के आधार कार सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनसे कब्जे से एक अवैध पिस्तोल व 6 कारतूस बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment