बिजली मंत्री रणजीत सिंह व विधायक दुड़ाराम ने गांव गोरखपुर में किया भगत धन्ना जाट धर्मशाला का शिलान्यास
-धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल दस लाख रुपये देने की भी की घोषणा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 8 नवंबर।
हरियाणा के बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व विधायक दुड़ाराम ने रविवार को जिला के गांव गोरखपुर में भगत धन्ना राम सभा ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा निर्माणाधीन भगत धन्ना जाट धर्मशाला का शिलान्यास किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने धर्मशाला के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये और आगामी वित्त वर्ष में भी भगत धन्ना जाट धर्मशाला के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा बिजली मंत्री व विधायक ने कामरेड पृथ्वी सिंह-कृष्ण स्वरूप गोरखपुरिया की यादगार में बनाए जा रहे पुस्तकालय का निरीक्षण किया और मंत्री ने दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली मंत्री व विधायक को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले करीबन सात महीने के दौरान 9500 से अधिक नए ट्यूबवैल कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में लाइन लॉस 30.02 प्रतिशत से कम करके 17.17 प्रतिशत तक लाया गया है। इस मामले में आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। बिजली मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें बिजली वितरण निगमों को 33 हजार 500 करोड़ रुपये के घाटे में छोडक़र गई थी, लेकिन मौजूदा
सरकार के बेहतर प्रबंधन के चलते ये 452 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली के बेहतर प्रबंधन के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में पहले से बहुत ज्यादा सुधार किया गया है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाया गया है। बिजली मंत्री ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशवासियों के लिए बिजली से संबंधित बहुत बड़ा तोहफा देने की घोषणा करेंगे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि विधायक दुड़ाराम मेरे घनिष्ठ एवं परम मित्र है। उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास में अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों इस इलाका का चहुंमुखी विकास करवाएंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा। तीनों कृषि कानूनों पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। सरकार की सोच है कल्याण की, अन्नदाता के उत्थान की। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। किसान अब कही भी अधिक मूल्य पर अपनी फसल को बेच सकता है। इन कानूनों से किसानों के सीधे बैंक खाते में पैसा जाएगा। उन्होंने कहा कि गेहूं का एमएसपी (1950 रुपये) प्रदेश में दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे विधायक दुडऱाम की हमेशा मदद करें।
इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने कहा कि क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणीय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए वे नये नहीं है और क्षेत्र की जनता से उनका पुराना नाता है तथा पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि विधायक के नाते निस्वार्थभाव से जनता की सेवा की है और भविष्य में भी करते रहेंगे। विधायक ने कहा कि पानी किसानों की जीवन रेखा है। इस क्षेत्र के किसानों के लिए उन्होंने सिवानी, खजूरी माइनर आदि का निर्माण करवाया और टेल तक किसान के खेत में पानी पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा वे गांव के अनेक विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और उन्हें पूर्ण करवाया है। उन्होंने कहा कि कैबीनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से भी उनका पुराना नाता है और इसे वे ताउम्र निभाते रहेंगे। जब भी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से किसी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ी तो उन्होंने आगे आकर मेरी और क्षेत्र के लोगों की मदद की है।
इस मौके पर जिप सदस्य एवं भगत धन्ना जाट धर्मशाला के प्रधान विजेन्द्र सिवाच, राजेन्द्र प्रजापति, व्यासकरण लूथरा, नरेश सरदाना, महेश मेहता, राम कुमार नंबरदार, राममेहर, जयबीर, जोगिन्द्र जेलदार, दिनेश, रोशन, निहाल सिंह, डॉ. जसमेर, सुखबीर सिवाच, संदीप सिवाच, रोहताश, पंकज आहूजा सहित विभिन्न गांवों पंच-सरपंच, बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment