फतेहाबाद पुलिस ने बीज के गोदाम से चोरी करने के आरोप में चार को किया गिरफ्तार, चोरी किया गवार व जंतर बरामद
फतेहाबाद, 4 अक्तूबर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने चोरी की वारदात में तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी
किया गवार व जंतर को बरामद कर लिया है। पकड़े गये तीनो आरोपियों की पहचान फतेहाबाद निवासी दीपक, राहुल, सुनिल व बिघड़ निवासी बीरभान के रुप में हुई है। फतेहाबाद निवासी जगदीश ने खैराति खेड़ा रोड़ स्थित बीज के गोदाम से 4
क्विटल गवार व 8 क्विटल जंतर चोरी होने बारे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के आरोप में दीपक, राहुल, सुनिल को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि
हमने चोरी किया गवार व जंतर को बिघड़ निवासी बीरभान को बेच दिया। जिस पर पुलिस ने बीरभान उक्त को भी गवार व जंतर सहित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। चारो
आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से दीपक, राहुल व सुनिल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------------------------



No comments:
Post a Comment