Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने छिना-झपटी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, छीनी गई नगदी बरामद


फतेहाबाद पुलिस ने छिना-झपटी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, छीनी गई नगदी बरामद


फतेहाबाद, 4 अक्तूबर। सदर टोहाना पुलिस ने मोबाईल व नगदी छीनने के आरोप में रणजीत उर्फ घोड़ा निवासी ललौदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में छिन्नी नगदी को भी बरामद किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 



न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि ढ़ाणी खेत पिरथला निवासी राजेश से तीन बाइक सवार युवक फतेहपुरी व ललौदा के बीच से मोबाईल व नगदी छिन कर ले 


गये थे। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment