Advertisement

फतेहाबाद पुलिस कुला चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता 30 हजार नशीली गोलियों के सप्लायरों को किया गिरफ्तार, दिल्ली के नांगलोई में चलाते थे मैडिकल हाल, एक को लिया पुलिस रिमांड पर'


 

फतेहाबाद पुलिस कुला चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता 


 30 हजार नशीली गोलियों के सप्लायरों को किया गिरफ्तार, दिल्ली के नांगलोई में चलाते थे मैडिकल हाल, एक को लिया पुलिस रिमांड पर'



फतेहाबाद, 4 अक्तूबर। सदर टोहाना पुलिस के अंतर्गत कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज कपील देव ने जाखल व धारसूल कलां से पकड़ी गई 30 हजार नशीली गोलियों के सप्लाई चैन को तोड़ते हुए दिल्ली के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान दिल्ली के लक्ष्मी पार्क नांगलोई निवासी रामप्रकाश व सौरभ को तौर पर हुई है। दोनों उक्त आरोपी दिल्ली के नांगलोई में एक मैडिकल की दुकान चलाते है। पुलिस द्वारा पहले 30 हजार गोलियों में पकड़े गये दोनों आरोपियों ने 



बताया कि हम ये गोलियां सुनील निवासी जींद से लेकर आये थे जिस पर पुलिस ने सुनिल को भी जींद से गिरफ्तार कर लिया था। जब पुलिस ने सुनिल से पुछताछ की तो उसने बताया कि वह यह गोलियां दिल्ली नांगलोई से एक मैडिकल हाल से लेकर आया था। पुलिस ने कार्यवाही को ओर आगे बढ़ाते हुए उक्त 


दोनों आरोपियों को दिल्ली को लक्ष्मी पार्क नांगलोई से गिरफ्तार किया है। आज दोनों को कोर्ट नें पेश कर आरोपी सौरभ को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 







................

No comments:

Post a Comment