( पुलिस की जांच में हुआ खुलासा)
* चाचा - भाई गिरफ्तार , पिता व दो बहने फरार
मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश )25 अक्टूबर 2020
बेटी के द्वारा अंतर्राज्य विवाह करने से नाराज परिजनों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर घटना को नाटककीय रूप देते हुए शव को जला दिया और तमाम सबूतों को नष्ट कर दिया । पति की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करके मात्र 48 घंटे बाद ही आज इस घटना में मृतका के भाई और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । यह घटना 5 दिन पहले मैनपुरी जनपद के थाना किशनी के अंतर्गत एक गांव में घटित हुई जिसका खुलासा मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने आज रविवार को किया ।
उक्त घटना का खुलासा करते हुए मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने जारी प्रेस नोट में बताया कि जनपद जालौन के कस्बा व थाना कालपी के मौहल्ला गणेश गंज निवासी सुनील गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता ने बताया था कि वह रूबी सिंह पुत्री सूर्य प्रताप सिंह को पिछले 5 वर्षों से जानता है। और गत 2 जुलाई 2020 को लखनऊ के आर्य समाज में शादी कर ली थी । और इस शादी को रजिस्टर्ड भी करा लिया था । दुसरी जाति होने के कारण रूबी के घर वालो को यह शादी स्वीकार नही थी । इसलिए इसी वजह से इसलिए भाई सौरभ उर्फ वैभव सिंह ने शादी का बहाना कर ऑनर किलिंग कर लाश को जला दिया है । इस सूचना पर थाना किशनी में मुकदमा अपराध संख्या 472 /20 धारा 302 201 120 बी बनाम रामू सिंह व सूर्य प्रताप सिंह पुत्र गण वीरभान सिंह , सौरभ सिंह उर्फ वैभव सिंह , मनीषा सिंह व शिल्पा सिंह पुत्री गण सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज कर जांच थाना प्रभारी द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी सूचना पर एसपी मैनपुरी अजय कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।
एसपी अजय कुमार पांडे ने घटना के खुलासे के दौरान बताया कि रूबी सिंह द्वारा अंतर्जातीय विवाह करने के कारण रूबी के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे । रूबी के परिजनों ने धीरे-धीरे रूबी को विश्वास में लेकर और सौरभ की शादी का बहाना करके सुनील गुप्ता के यहां से 15 अक्टूबर को ले आए थे और 19 अक्टूबर की रात में करीब 3 बजे रूबी सिंह पर चाचा रामू सौरभ आदि परिजनों ने सुनील गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाया मगर रूबी के मना करने पर चाचा रामू ने पीछे से रूबी के हाथ पकड़े और सौरभ ने गला दबाया । इससे अचेत होकर रूबी नीचे गिर पड़ी । तो घटना को एक नाटकीय रूप देने के लिए रूबी सिंह को छत से नीचे फेंक दिया गया । और मौहल्ले में शोर मचा दिया कि रूबी नीचे गिर गई है ।
यही केथपुरा और शमशेर गंज में झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया । उसके बाद कानपुर इलाज के लिए ले जाना बताया जहां रास्ते में रूबी सिंह की मौत हो गई । और बिना पुलिस को बताए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को जला दिया । आज रविवार को इस मामले में चाचा रामू सिंह और मृतका के भाई सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । तथा इस मामले में रूबी सिंह के पिता सूर्य प्रताप सिंह व दो बहने मनीषा और शिल्पी अभी फरार है ।
सलाम खाकी ओन लाईन मासिक पत्रिका डैस्क नई दिल्ली
No comments:
Post a Comment