Advertisement

जीओ के टावर पर युवक करीब 5 घंटे से चढे मंद बुद्धि युवक को उतारने में पुलिस व ग्रामीणों के सारे प्रयास फेल , दोस्त की मामूली सी टैक्निक ने उतार दिया मिंटों में

 जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव लपराना में जिओ के टावर पर चढ़ गया था मंदबुद्धि





झिंझाना ( शामली ) उत्तर प्रदेश 26 अक्टूबर 2020

           एक सिरफिरा युवक निकटवर्ती गांव लपराना में स्थित जिओ कंपनी के टावर पर आज करीब 3.30 बजे चढ गया । जो रात करीब 8.50 बजे तक भी उतारने में पुलिस प्रशासन के सारे उपाय फेल हो गये । इस बीच काफी ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया मगर वह उतरने को तैयार नहीं हुआ । सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई मगर उस युवक ने  एक न सुनी । और उसके बाद शाम को स्थानीय थाने की पुलिस को भी पहुंचना पड़ा । करीब साढे पांच घंटे के बाद उसके दोस्त की मामूली सी टैक्निक काम कर गयी । बस उसने एक समोसा उसे दिखाते हुए कहा कि खाना हो तो आकर खाले वरना मै ही खालूंगा ।‌ परिवार के लोगों ने इस युवक को मंदबुद्धि बताया है । 



            मिली जानकारी के अनुसार यहां से करीब 4 किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित थाना क्षेत्र के गांव लपराना में पूर्व प्रधान डॉ रणवीर सिंह के आवास के पास जिओ कंपनी का टावर लगा हुआ है । बताया जाता है कि इस टावर पर पीर खेड़ा गांव का निवासी करीब 16 वर्षीय युवक अभिषेक उर्फ बुच्चा पुत्र सतबीर टावर पर चढ गया । जब लोगों ने इसका कारण पूछा तो ग्रामीणों का कहना है कि उसने गन्ने का भुगतान न होना बताया । उसको देखने के लिए लपराना और पीरखेड़ा के ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई । क्योंकि लपराना और पीरखेड़ा दोनों गांव एकदम मिले हुए हैं ।

      

टावर से उतरा युवक पुलिस कस्टडी में


              किसी ने डायल 112 पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंच गई मगर उनके समझाने पर भी युवक नीचे नहीं उतरा , तो फिर स्थानीय पुलिस भी देर शाम मौके पर पहुंची ।  



              थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया की मौके पर  गाड़ी भेज दी गई है । इस शरारती युवक ने पहले भी इस तरह की हरकत को अंजाम दिया था । युवक के परिजनों ने बताया कि यह युवक मंदबुद्धि है । यह खबर लिखे जाने तक भी पुलिस मौके पर मौजूद रहकर युवक के बयान ले रही है । 


            

No comments:

Post a Comment