Advertisement

हरियाणा पुलिस सप्ताह, पुलिस ने साइकिल यात्रा के माध्यम से पुलिस के अमर शहीद जवानों को किया याद, -युवाओं को संदेश, नशे से दूर रहकर अपने जीवन मे खेलों को अपनाए- डीएसपी


 

हरियाणा पुलिस सप्ताह, पुलिस ने साइकिल यात्रा के माध्यम से पुलिस के अमर शहीद जवानों को किया याद,

-युवाओं को संदेश, नशे से दूर रहकर अपने जीवन मे खेलों को अपनाए- डीएसपी

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 25 अक्तूबर। जिला पुलिस द्वारा मनाए जा रहे हरियाणा पुलिस सप्ताह के दौरान आज साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। पुलिस के अमर शहीद जवानों की याद में साइकिल यात्रा लघु सचिवालय से शुरू हुई और गांव धांगड़ 


पहुंची। साइकिल यात्रा में बच्चों व युवाओं ने काफी सखंया में भाग लिया। रोड सेफ्टी संस्था ने भी कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया। साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए 


डीएसपी श्री दलजीत सिंह बैनीवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए तथा शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए अनेक कार्यक्रम


आयोजित किए गए। उनकी शहादत को कभी भूलाया नही जा सकता। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अक्सर देखने में आया है कि दुर्घटनाओं का अधिकतर 


कारण चालक द्वारा नशे का सेवन करना होता है। नशा न केवल मनुष्य के अपने शरीर बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदायक है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण सावधानी बरतने की अपील की है। त्योहारों के मौसम में हमें न केवल 

स्वयं सतर्क रहना है बल्कि अपने बच्चों व बुजुर्गों को भी इससे बचाकर रखना है। डीएसपी बैनीवाल ने कहा कि सड़कों पर वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हम वाहन चलाते समय दूसरों से यातायात नियमों के 


पालन की अपेक्षा रखते हैं जबकि हमें खुद भी इनका पालन करना चाहिए। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी विक्रम


सिहं, लाईन अफसर इन्द्रपाल, आरएसओ प्रधान विरेन्द्र नारंग, सुखदेव कालापीला, भीष्म महता, भूप सिंह नैन, प्रवीन धींगड़ा, ईश महता, सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment